मेरे लिए ये बात मायने नहीं रखती...
कि मैं दूसरों की नज़र में कैसा हूँ... ??
बात...ये मायने रखती है...
कि मैं, अपनी नज़र में कैसा हूँ !!
मेरे अतीत ने मुझे सिखाया
कि मुझे
कैसी बातें करनी हैं...
अपनों से, दूसरों से,
और ख़ुद से ।
गलती मोर निकल जाये, अइसन मैंय करंव नहीं ।
गलती जब नई हे मोर, तो कखरो बाप ले डरंव नहीं ।।
_ नवनीत चंद्रवंशी
No comments:
Post a Comment